मनीष सिसोदिया का ट्वीट, "आज फिर CBI जा रहा हूं, जांच में पूरा सहयोग करूंगा"

  • 0:41
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2023
दिल्ली शराब नीति मामले में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे. इसको लेकर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया है.  लिखा, आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है."

संबंधित वीडियो