देश के जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन-4 को लेकर सोमवार शाम को नए दिशा-निर्देश जारी किए. केजरीवाल ने दिल्ली में शर्तों के साथ बस, टैक्सी, कैब, ऑटो, ई रिक्शा, प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को खोलने की इजाजत दे दी. दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए नए दिशा निर्देशों पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली में रियायत इस उम्मीद के साथ दी गई है कि लोग खुद अनुशासन और सतर्कता के साथ दुकान पर या बाजार में या अपने काम पर जाएंगे. लॉकडाउन खोलना भी बहुत जरूरी था क्योंकि लोग परेशान हो रहे थे, लोग सवाल पूछ रहे थे कि हम घर कैसे चलाएं, हमने अपनी दुकान 2 महीने से घर बंद रखी है चार लोगों को हमें नौकरी दे रखी है. उनको तनख्वाह कहां से दें. सिसोदिया के मुताबिक लोगों के यह सवाल वाजिब भी थे. अब लोग सतर्क होंगे तो कोरोना के साथ जीने की आदत पड़ेगी.