Manipur: Drone Attacks के विरोध में बड़ा प्रदर्शन, बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोले दाग कर रोके गए लोग

  • 4:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

मणिपुर की राजधानी इंफाल (Imphal) में हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के विरोध में हजारों लोग रविवार रात सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतर आए, प्रदर्शनकारी 3 किलोमीटर तक मार्च करते हुए राजभवन और सीएम हाउस तक पहुंच गए. बड़ी मुश्किल से मणिपुर पुलिस और सुरक्षाबलों ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोका. इस दौरान सुरक्षा बलों को कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे लोगों का आरोप है कि ड्रोन हमलों को रोकने में राज्य सरकार और पुलिस विफल रही है. उन्होंने DGP को हटाने की भी मांग की आपको बता दें कि मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। बीते 7 दिनों से हिंसा बढ़ गई है। इसमें 8 लोगों की मौत हुई है। 15 से ज्यादा घायल हैं... अब भी राज्य में कई जगहों पर हिंसक वारदात जारी है.

संबंधित वीडियो