मणिपुर हिंसा : मोयरांग राहत कैंप में रह रहे लोगों ने सुनाई आपबीती, बोले - कहां जाएंगे, कहां रहेंगे 

मणिपुर हिंसा के बाद राज्‍य के चूराचांदपुर इलाके में कर्फ्यू में ढील दी गई. साथ ही इम्‍फाल में भी लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए छूट दी गई है. हमारे सहयोगी रत्‍नदीन चौधरी हिंसा प्रभावित विष्‍णुपुर जिले के मोयरांग में पहुंचे. मोयरांग वो इलाका है, जहां पर व्‍यापक पैमाने पर झड़पें हुईं थीं. यहां मौजूद एक राहत कैंप का उन्‍होंने जायजा लिया. इस दौरान आम लोग अपनी आपबीती सुनाते हुए भावुक हो उठे.  

 

संबंधित वीडियो