मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बात पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कुछ अहम बातें कही है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि वहां पर जो विस्थापित हैं, उन्हें राहत देने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के फैसले पर हाईकोर्ट ने जो मुहर लगाई थी, वो शक्ति हाईकोर्ट के पास नहीं है. उधर, मणिपुर में कई जगहों पर कर्फ्यू में रियायत दी गई है. हमारे सहयोगी रत्नदीप चौधरी ने राहत कैंप में जाकर स्थिति का जायजा लिया.