मणिपुर : चुनावी अखाड़े में उतरी इरोम शर्मिला को चिन्ह मिला 'सीटी'

  • 0:29
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2017
मणिपुर में चुनावी अखाड़े में उतरी इरोम शर्मिला को चुनाव चिन्ह 'सीटी' मिला है. वहां के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह जब पर्चा दाखिल करके निकले तो इरोम ने अपने समर्थकों के साथ सीटी बजाकर चुनावी जंग का ऐलान किया. इरोम शर्मिला तीन बार के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के खिलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं. गुरुवार को उन्होंने नामांकन भी भर दिया. मणिपुर में 4 और 8 मार्च को वोट डाले जाने हैं.

संबंधित वीडियो