मणिपुर में किसी को भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद सत्ता के लिए संघर्ष शुरू हो गया है. 21 सीटें जीतने वाली बीजेपी की तरफ से पूर्वोत्तर राज्यों के संयोजक हेमंत बिस्व सरमा का कहना है कि उनके पास 30 विधायकों के समर्थन के खत हैं और 31वें विधायक की समर्थन की चिट्ठी जल्दी ही गवर्नर के पास भेजी जाएगी. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 28 सीटें हासिल कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इस लिहाज से कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्य में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में काबिज कांग्रेस की तरफ से उपमुख्यमंत्री जी जईखनगम ने कहा है कि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं लिहाजा गवर्नर को हमको सरकार बनाने का मौका देना चाहिए.