Manipur: हिंसा में 1 शख़्स की मौत, गुस्साई भीड़ ने की अपने लाइसेंसी हथियार की वापसी की मांग

मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है, जिरिबाम (Jiribam) में उग्रवादियों ने एक शख़्स की हत्या कर दी हिंसा के बाद स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने एक इमारत में भी आग लगा दी, बवाल कर रही ये भीड़ प्रशासन से उनके ज़ब्त किए गए लाइसेंसी हथियारों को वापस करने की मांग कर रही है.

संबंधित वीडियो