Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोहर उपमंडल में तुना गांव के पास एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। गुरुवार शाम को जहल से बाढू जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को गोहर सिविल अस्पताल और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।