गाय तस्करी से शक में भीड़ की पिटाई से शख़्स की मौत, एक और दादरी?

  • 1:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2015
हिमाचल प्रदेश के नाहन से 40 किलोमीटर दूर सराहां में एक आदमी को गाय की तस्करी करने के शक में भीड़ ने पीट- पीटकर मार डाला। जानकारी के अनुसार बुधवार की तड़के कथित रूप से कुछ हिन्दू संगठन (बजरंग दल के गो रक्षा दल पर शक) के सदस्यों ने गाय की तस्करी के शक में एक ट्रक को रोका जिसमें गाय और बैल काफी बुरे हाल में पाए गए।

संबंधित वीडियो