Mami Bhanja Love Story Muzaffarnagar: मेरठ में 6 साल की बेटी की मां मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या करके अपने नशेड़ी आशिक साहिल के साथ भाग गई. अलीगढ़ में एक मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. उसके बाद बदायूं में चार बच्चों की मां अपनी बेटी के ससुर के साथ भाग गई. अब मुजफ्फरनगर में एक मां अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने भांजे के साथ रफूचक्कर हो गई. जी हां, बिलकुल सही सुना आपने. यूपी की माताएं आखिर कुमाताएं क्यों बन गई हैं?