पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को रवीन्द्र संगीत के जादू से परिचित कराने के लिए स्पेन में अपनी व्यावसायिक बैठकों से छुट्टी ली. इस वीडियो में उन्हें पियानो पर गाना गाते हुए सुना जा सकता है. इससे पहले वह मैड्रिड की सड़कों पर अकॉर्डियन पर 'हम होंगे कामयाब' की धुन बजाती नजर आई थीं.