NDTV-डेटॉल एक से सात सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है. इस सप्ताह के दौरान लोगों को पोषण और बेहतर स्वास्थ के महत्व को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में हमनें उत्तर प्रदेश के बहराइच में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. इस दौरान हमनें लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि बच्चे के पैदा होने से पहले अगर मां कुपोषित हुई तो इससे बच्चे और मां दोनों की जान पर खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पौष्टिक आहार लेना जरूरी है.
Advertisement