साल 2008 के मालेगांव बम धमाकों में एनआईए की विशेष अदालत ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी 7 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिये. 29 सितंबर 2008 को हुए धमाके में 6 की जान गई थी और 100 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. बम धमाके को 10 साल हो गए लेकिन अब तक आरोप तय नही हो पाया था. आपको बता दें कि 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में बम धमाके हुए थे. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस मामले में एटीएस ने 21 जनवरी 2009 को पहला आरोप पत्र दायर किया.