जुनैद और नासिर की हत्‍या के 5 दिन बाद भी मुख्य आरोपी मोनू मानेसर फरार  

  • 9:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2023
भिवानी केस में नासिर और जुनैद की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी मोनू मानेसर अब भी फरार है. बताया जा रहा है कि नासिर और जुनैद को राजस्‍थान से उठाया गया था और खुद को गौरक्षक बताने वाले लोगों ने इतना मारा कि ये अधमरे हो गए. उसके बाद नासिर और जुनैद के शव बोलेरो में जली हुई हालत में मिले थे. 

संबंधित वीडियो