सच की पड़ताल : गोरक्षा के नाम पर क्‍या किसी को कानून हाथ में लेने की छूट दी जा सकती है? 

  • 15:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2023
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले दो लोगों का अपहरण हो जाता है. अपहरण करने वाले मानते हैं कि वो गो तस्‍कर हैं. एक 35 साल का जुनैद और 25 साल का नासिर है, दोनों के जले हुए शव एक जली हुई कार में हरियाणा के भिवानी में मिलते हैं. बड़ा सवाल है कि क्‍या गोरक्षा के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने की छूट दी जा सकती है? 

 

संबंधित वीडियो