Maharashtra Weather News: भारी बारिश के चलते नागपुर पानी-पानी हो रहा है... लोगों के घरों में पानी घुस गया है.. नागपुर में जन-जीवन पर ख़ासा असर पड़ा है.. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है... जिसे देखते हुए आज नागपुर कलेक्टर ने ज़िले के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है... हालांकि नागपुर हवाई अड्डे पर उड़ानें फ़िलहाल प्रभावित नहीं हैं। भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया, नागपूर ,वर्धा व यवतमाल में भारी बारिश हो रही है... लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है