NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के लक्ष्य- संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन में बोलते हुए, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी और इस क्षेत्र की बेहतरी की दिशा में काम किया. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) को मजबूत करना और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करना भी सरकार के फोकस में रहेगा. "लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना महत्वपूर्ण है. हमारी सरकार आम लोगों के लिए सरकार है. हम स्वास्थ्य के लिए बजट को दोगुना करेंगे." शिंदे ने कहा.