Maharashtra Politics: महायुति में इतने विरोधाभास क्यों? लोकसभा नतीजों के बाद से बयानबाज़ी का दौर

महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों जबर्दस्त उबाल पर है। लोकसभा चुनाव के परिणामों ने जो हलचल पैदा की वो कुछ ही महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तेज हो गई है। एनडीए और यूपीए दोनों के ही घटक दलों में आपसी खींचतान, उठापटक दिखाई दे रही है। 26 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए होने जा रहे चुनावों से पहले NDA घटक दलों के बीच मतभेद साफ़ उभरकर आ गए हैं। नाशिक और मुंबई की सीट पर तीनों घटक दलों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। इन्हीं चुनाव को लेकर  शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच दरार आई। हालांकि आज दोनों पार्टियों ने अपना मतभेद सुलझा लिया.

संबंधित वीडियो