महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, महायुति (Mahayuti) और महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीटों को लेकर खींचतान भी तेज होने लगी है. दोनों ही गठबंधन अपने-अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. महा विकास अघाड़ी जिसमें उद्धव ठाकरे गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस शामिल है उन्होनें एक महीने के अंदर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने का टारगेट रखा है. आपको बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. हाल ही में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी से आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के ऐलान करने की घोषणा की है. तो अब सवाल ये खड़ा होता है की MVA से सीएम कैंडिडेट कौन होगा?