Maharashtra Shivaji Statue Collapse: महाराष्ट्र में शिवाजी पर सियासी संग्राम तेज़ हो गया है। मालवन में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। मूर्ति गिरने पर प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने माफ़ी मांगी है। लेकिन विपक्ष माफ़ी पर मानने को तैयार नहीं दिख रहा है। वो लगातार सरकार को घेर रहा है। शिवाजी आइकन हैं और महाराष्ट्र में उनसे लोगों का भावनात्मक जुड़ाव भी है। राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाज़ा इस मुद्दे को किसी भी हालत में विपक्ष छोड़ने को तैयार नहीं है। विपक्ष का भ्रष्टाचार और अपमान का आरोप है। जांच शुरु हो गई है और नई मूर्ति लगाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है। लेकिन ये मुद्दा शांत नहीं हो रहा है।