Maharashtra Shivaji Statue Collapse: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की 8 महीने पुरानी प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी ने माफी मांगी है...लेकिन इस पर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस इसे ढोंग बता रही है वहीं शिवसेना उद्धव गुट इसे राजनीतिक माफी बता रहा है। शिवसेना उद्धव गुट इसे लेकर कल प्रदर्शन भी करने वाला है। कल पालघर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देवता हैं...पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वो अपने आराध्य देव की चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हैं...आपको बता दें कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे गिरी गई थी...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2023 को इसका अनावरण किया था. प्रधानमंत्री मोदी से पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार भी माफी मांग चुके हैं