Maharashtra Politics: MVA और Mahayuti दोनों में Seat Sharing पर फंसा पेच

  • 5:17
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2024
चुनाव तारीख की घोषणा हुए एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है लेकिन महाविकास आघाड़ी हो या महायुति दोनों में सीटों का बंटवारा हो नही पाया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही गठबंधनों में तीन तीन सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है।  सांगली, भिवंडी और दक्षिण मध्य मुंबई को लेकर महाविकास आघाड़ी में तो अमरावती, नाशिक और सातारा को लेकर महायुति में पेंच फंसा है। क्या है पेंच और क्यों नही सुलझ पा रहा है देखिए इस खास रिपोर्ट में ।
 

संबंधित वीडियो