महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख आ गई है लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पर अब तक मुहर नहीं लग पाई है. बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ समारोह मुंबई के आजाद मैदान में पांच दिसंबर को शाम पांच बजे होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है लेकिन अब तक उनके नाम का एलान भी नहीं हुआ है.