महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. सरकारी कर्मचारियों की अब हर दिन थर्मल जांच होगी. सरकारी दफ्तर में हर दिन अब थर्मल जांच की जाएगी. हर दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा. ऑफिस में काम के वक्त मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा. दफ्तरों के खिड़की-दरवाजे खुले रहेंगे. दफ्तरों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर रखा होगा. प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को हाथों को सैनिटाइज करना होगा.