कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्य में रविवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. राज्य में मॉल्स को 8 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की ओर से यह जानकारी दी गई.गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.राज्य के कई शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफे के कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि राज्य में 4 अप्रैल तक कोरोना के ऐक्टिव मामले तीन लाख के पार जा सकते हैं.