Maharashtra Elections: Worli Seat से Milind Deora ने भरा परचा, हॉट सीट पर आदित्य ठाकरे से है मुकाबला

  • 3:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

मुंबई की वर्ली सीट हॉटसीट बनी है, यहां दिलचस्प मुकाबला है! एक सांसद को MLA चुनाव लड़ने की क्या ज़रूरत पड़ी, इसपर एनडीटीवी से बात करते हुए मिलिंद देवड़ा ने कहा कि वो किसी दबाव में चुनाव नहीं लड़ रहे.  वर्ली विधानसभा सीट भी देवड़ा परिवार का गढ़ मानी जाने वाली मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट के तहत ही आती है. कहा जा रहा है कि उद्धव गुट को कमज़ोर करने के लिए एकनाथ शिंदे ने वर्ली सीट से “देवड़ा दांव” चला है.

संबंधित वीडियो