Maharashtra Elections: CM Yogi के 'बंटंगे तो कटेंगे' नारे पर CM Shinde ने कह दी ये बात | EXCLUSIVE

  • 6:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

Eknath Shinde Exclusive Interview: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने NDTV से बात करते हुए कहा कि ढाई साल में जो काम हुआ इतना काम कभी नहीं हुआ है. अटल सेतू कोस्टल मराठवाडा वॉटरग्रीड योजना किसी के इगो के वजह से रूकी थी, लेकीन हमने प्रोजेक्ट पूरा किया. किसान को बिजली मुफ़्त देने का काम किया. हर घर में किसी ना किसी को राज्य सरकार ने कुछ ना कुछ देने का काम किया है. उन्होंने कहा हम जो बोलते है वो करते है. महाराष्ट्र में विकास और कल्याणकारी योजना किए है. लोगो में संतोष है, पूरा माहौल महायूति का है. हम मैजरोटी से जीतेंगे. महायुती का स्ट्राईक रेट ज़्यादा रहेगा हमें भरोसा है. CM योगी के 'कटेंगे तो बटेंगे' नारे से लेकर उद्धव ठाकरे के बैग चेक मामले पर भी उन्होंने बात की.

संबंधित वीडियो