Maharashtra Elections 2024: CM Yogi ने कहा- गरीबों की जमीन हड़पेगा तो 'यमराज' उसका काटेंगे टिकट

  • 4:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच तीखा शब्द युद्ध शुरू हो गया है. सोमवार को खरगे ने महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों मे योगी के भाषणों पर कटाक्ष करते हुए उसे आतंकी जैसी भाषा करार दिया था, तो मंगलवार को अचलपुर की चुनावी रैली से योगी ने भी पलटवार किया. योगी ने हैदराबाद के निजाम और रजाकारों के जरिए खरगे पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचारों को भी भूल गए हैं.      

खरगे के बयान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, "पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खरगे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है."

 

संबंधित वीडियो