Maharashtra Election Voting Update: Voting Percentage से समझे कहां कितना हुआ है मतदान | NDTV India

  • 9:03
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2024

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर वोटिंग चल रही है. नतीजे शनिवार को आएंगे, लेकिन वोटरों के मूड का कुछ कुछ अंदाजा उनका जोश भी जाहिर करता रहा है. मतलब वोटर कितने जोश में वोट कर रहे हैं, यह चुनाव नतीजों का इशारा माना जाता है. जोश मतलब अक्सर सत्ता विरोधी लहर मानी जाती रही है. लेकिन इसमें कई बार रिवर्स स्विंग भी देखने को मिली है. जब वोटरों ने जोश ने सत्ता पक्ष को ही वापस गद्दी सौंपी है. महाराष्ट्र में 1 बजे तक कुल 38.18 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सुबह 11 बजे तक 18.14 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी थी. 2019 में महाराष्ट्र में 61 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से देखें तो अभी यह वोटिंग कुछ सुस्त है. मुंबई शहर की बात करें तो सुबह यहां इससे भी कम वोटिंग दिख रही है. पिछली बार भी शहर के लोग वोट डालने कम निकले थे. लेकिन इस समबके बीच महाराष्ट्र का गढ़चिरौली सबको आईना दिखा रहा है. यहां 11 बजे तक 30 पर्सेंट से ज्यादा वोट पड़ चुके थे.

संबंधित वीडियो