महाराष्ट्र सरकार ने ड्राइविंग स्किल्स को पुख्ता करने के लिए आरटीओ में सिम्युलेटर टेस्ट सुविधा का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. मतलब ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए अब आवेदक को सिम्युलेटर टेस्ट से होकर गुजरना होगा और उस टेस्ट में पास होने के बाद ही आरटीओ विभाग ऑन फील्ड टेस्टिंग की इजाजत देने और लाइसेंस जारी करने का काम करेगा. इसे लेकर सुनील सिंह ने ड्राइविंग टेस्ट सिम्युलेटर पर प्रैक्टिस के साथ नवी मुंबई आरटीओ के सहायक अधिकारी गजानन गावंडे से बातचीत की है.