महाराष्ट्र विवाद : SC के फैसले पर बोले केशव उपाध्याय - "चलती रहेगी सरकार, सभी मुद्दे हो गए स्पष्ट"

सरकार गिरने और सामने आये राजनीतिक संकट से जुड़ी अनेक याचिकाओं पर सर्वसम्मति से अपने फैसले में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि शिंदे गुट के भरत गोगावाले को शिवसेना का व्हिप नियुक्त करने का विधानसभा अध्यक्ष का फैसला ‘अवैध’ था.  इस संबंध में बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाधाय ने क्या कहा, सुनें. 

संबंधित वीडियो