Maharashtra CM Oath Ceremony: गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया है. मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया. जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के सितारों ने हिस्सा लिया, लेकिन जिसकी निगाहें सब पर टिकी रही वह बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान रहे हैं. लंबे समय बाद इन दोनों सुपरस्टार को एक साथ एक फ्रेम में देखा गया है.