अगले तीन महीनों में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की बीजेपी सरकार रविवार के दिन मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है. इसे चुनाव से पहले सभी सहयोगी पार्टियों को एकसाथ लाने की नीति के तौर पर देखा जा रहा है. सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार इस विस्तार में कुल 7 लोगों को जगह मिलेगी, जिनमें कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधाकृष्ण विखे पाटिल भी शामिल हैं. इसके अलावा आरपीआई की ओर से अविनाश माहतेकर को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.