Maharashtra Assembly Election Voting 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 विधानसभा सीटों के लिये कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे. महायुति में BJP बड़े भाई की भूमिका में है. BJP ने 288 में से 149 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. शिवसेना (Eknath Shinde गुट) 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि NCP (Ajit Pawar गुट) ने 59 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. एक सीट पर BJP और शिंदे गुट के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. BJP विदर्भ में सबसे अधिक सीटों (47) पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र (31) और मराठवाड़ा (20) में चुनाव लड़ रही है.