महाराष्ट्र : नासिक में 10 दिन के तेंदुए के बच्चे को वन विभाग ने बचाया, रेस्क्यू कर मां से मिलवाया

  • 1:40
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2022
महाराष्ट्र वन विभाग ने इको इको फाउंडेशन की मदद से एक तेंदुए के बच्चे को बचाया और उसे उसकी मां से मिला दिया. नासिक पूर्व विभाग के डिप्टी वन संरक्षक उमेश वावरे (Umesh Waware) ने कहा कि हमने 10 दिन के तेंदुए के शावक को उसकी मां के साथ सुरक्षित रूप से फिर से मिला दिया. हमें गन्ने के खेत में तेंदुए का शावक मिला था. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो