प्रयागराज चल रहे महाकुंभ में कुछ लोग आस्था के लिए आए हैं तो कोई सेवा के लिए आया है. ऐसा ही एक लड़का है देवरिया का साहिल राजभर जो अपनी दिवंगत मां की याद में मेले में महिलाओं को मुफ्त में चाय पिला रहा है. साहिल अपनी मां की याद में गाना भी गा रहे हैं और लोगों का दिल चाहता है.