Prayagraj Maha Kumbh 2025: आज से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो रहा है. प्रयागराज में गंगा तट पर देश-दुनिया से आए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर प्रशासन ने भी तमाम तरह के इंतजाम किए हुए हैं. एक उम्मीद के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में हर दिन लगभग एक करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. महाकुंभ की विशेष परंपरा कल्पवास का निर्वहन करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सीएम योगी की प्रेरणा से सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र में गंगा जी के तट पर झूंसी से फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट, कल्पवासियों के लिए लगवाए गए हैं.