Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का आज पहला शाही स्नान है. इसके लिए संगम तट पर बीती रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोगों की आस्था यहां देखते ही बन रही है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहा है. भंडारे और अन्य सुविधाओं के खास इंतजाम भी महाकुंभ मेले में देखने को मिल रहे हैं. भंडारे के लिए लाइन में लगे लोगों का अनुशासन भी यहां देख प्रसन्नता हो रही है.