Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन निगम उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर राप्ती नगर डिपो पर खराब पड़ी बसों को नए तरीके से तैयार कर रहा है. जिसका डेंटिंग पेंटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और बसों को पूरी तरह से बनाने के बाद उसे भगवा मय किया जा रहा है. गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 बस इसमें शामिल है. अन्य बस उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो पर लाई गई है. जिनका डेंटिंग पेंटिंग का कार्य चल रहा है. अधिकतर बसें पश्चिम की तरफ से मंगाई गईं हैं. कुछ नई बसों को मंगाने की भी व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है.