Amit Shah in Prayagraj: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार (27 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। वे केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हैं जो पवित्र स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री शाह सोमवार को महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे।