Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में साधु संतों के साथ रबड़ी वाले बाबा भी पहुंचे हैं. गुजरात से आए बाबा लोगों को रबड़ी बनाकर खिला रहे हैं. सुबह 8:00 बजे से रात 2:30 बजे तक बाबा खुद अपने हाथ से रबड़ी बनाकर लोगों को खिलाते हैं लेकिन शर्त यह है की रबड़ी का प्रसाद उसे ही मिलेगा जो बाबा के पास बैठेगा. बाबा का कहना है कि यह त्याग, तपस्या, वैराग्य और ज्ञान की रबड़ी है उनका जो भी भाव है वह रबड़ी में है. रबड़ी बनाने को ही बाबा अपनी साधना का हिस्सा बताते हैं.