प्रयागराज महाकुंभ में 129 साल के एक बाबा पहुंचे हैं. पद्मश्री से सम्मानित स्वामी शिवानंद 100 साल से भी अधिक वक्त से महाकुंभ में आ रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी बाबा बहुत फिट हैं. एनडीटीवी से बातचीत में स्वामी शिवानंद ने बताया कि जब वह 6 साल के थे तो उनके माता-पिता का निधन हो गया. पश्चिम बंगाल में जन्में स्वामी शिवानंद साल 1879 से बनारस में रह रहें हैं.