Uttar Pradesh Madarsa News: उत्तर प्रदेश में मदरसों के सिलेबस में राज्य सरकार बदलाव करने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में लिए गए फैसलों पर यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एनडीटीवी से कहा कि यूपी सरकार दीनी तालीम पर कोई रोक लगाने नहीं जा रही है. सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया है कि मदरसों में दी जाने वाली तालीम के अलावा इंग्लिश, हिंदी, गणित, साइंस से लेकर कंप्यूटर एजुकेशन पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार चाहती है कि मुसलमानों के बच्चों के पास ये विकल्प बो कि वो चाहें तो मौलवी या मौलाना बनें और चाहें तो आईएएस या डॉक्टर बनें.