"घर में पैसे नहीं रखते तो ताला क्‍यों लगाते हो": डिप्‍टी कलेक्‍टर के घर चोरों ने छोड़ी चिट्ठी

  • 0:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021
मध्‍य प्रदेश के देवास में चोरी की एक वारदात चर्चा में है. यह चोरी देवास के डिप्‍टी कलेक्‍टर त्रिलोचन गौड़ के सरकारी आवास पर हुई. डिप्‍टी कलेक्‍टर के घर ताला तोड़ घुसे चोरोंं ने पुलिस को चुनौती तो दी ही, साथ ही जाते-जाते उनके नाम एक खत भी छोड़ गए. जिसमें लिखा था कि अगर घर में पैसे नहीं रखते हो तो ताला क्‍यों लगाते हो.

संबंधित वीडियो