Madhya Pradesh News: प्रभु श्रीराम (Lord Ram) की तपोभूमि चित्रकूट (Chitrakoot Dham) में मुगलकाल (Mughal Era) की अजब-गजब परंपरा आज भी कायम है. दीपावली (Diwali) के पांच दिवसीय मेले के दौरान एक अनूठा संगम गधों और खच्चरों का भी यहां देखने को मिलता है. हर साल देश के तमाम राज्यों से व्यापारी चित्रकूट के गधा मेले (Gadhon Ka Mela) में पहुंचते हैं. तीन दिन तक चलने वाले मेले (Donkey Fair) में हर साल करोड़ों रुपए का व्यापार होता है. इस बार मंदाकिनी नदी (Mandakini River) के तट पर आयोजित मेले के दौरान गधों पर बोली लगी, इस बोली सलमान खान और शाहरुख खान नाम के गधों पर गैंगस्टर लारेंस विश्नोई नाम का गधा भारी पड़ गया. 'सलमान'-'शाहरुख' 80-85 हजार में बिके वहीं 'लॉरेंस' की कीमत 1.25 लाख रुपए लगाई गई.