मध्य प्रदेश के इंदौर में दफन हो रहे शवों ने उठाए सवाल

  • 4:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से सामने आए हैं. शहर में अभी तक कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह मृत्यु दर देश से तीन गुना ज्यादा है. इंदौर में छोटे-बड़े मिलाकर 10 से ज्यादा कब्रिस्तान हैं. 1 से 9 अप्रैल तक महूनाका कब्रिस्तान में 64 शव दफन किए गए. खजराना में 34, सिरपुर में 29 और लुनियापुरा में 56 शव दफन किए गए. इससे सवाल खड़े हो रहे हैं.

संबंधित वीडियो