रिकॉर्ड के लिए टीकों की जमाखोरी? MP ने क्यों धीमा किया टीकाकरण

टीकाकरण अभियान कल देशभर में जोर-शोर से चला है. 80-90 लाख से ऊपर लोगों को टीके लगाए गए हैं. मध्य प्रदेश में कल करीब 17 लाख टीके गए, लेकिन उससे एक दिन पहले सिर्फ 4098 लोगों को और उससे भी एक दिन पहले सिर्फ 24 हजार लोगों को टीके लगे. तो क्या कारण है इस रिकॉर्ड तोड़ अभियान से पहले धीमी गति का.

संबंधित वीडियो