मध्यप्रदेश सरकार ने ऐलान किया है जिन लोगों की कोरोना की दूसरी लहर में मौतें हुई है, उनके परिजनों को एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी. बच्चों की पढ़ाई मुफ्त होगी और हर महीने 5 हजार रुपये की मदद मिलेगी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि सरकार के आंकड़ों और विश्रामघाट, कब्रिस्तान के आंकड़ों में अंतर काफी है. ऐसे में बाकी के मृतकों के परिजनों को राशि कैसे मिलेगी? दूसरा निजी अस्पतालों में हुई मृत्यु के बाद नगर पालिका से जारी डेथ सर्टिफिकेट में कई जगहों पर कोरोना का जिक्र नहीं है. ऐसे में लाभार्थी का निर्धारण कैसे होगा?