देश की सबसे बड़ी आदिवासी आबादी मध्यप्रदेश में है, सरकार बनाने के लिए भी उनके वोट निर्णायक हैं. 84 सीटों पर आदिवासी वोटर किसी को जीताने- हराने का माद्दा रखते हैं. 2018 के चुनावों में आदिवासियों की नाराजगी बीजेपी पर भारी पड़ी थी. इस दफे उसने गोंड रानी कमलापति, दुर्गावती के प्रतीकों के जरिए 2 साल से आदिवासी वोटों को साधने की कोशिश की है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस लगातार आदिवासियों पर अत्याचार का मुद्दा उठा रही है .